IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन कार्यशाला, विकासखंड के स्काउट गाइड ने दिया प्रशिक्षण

  • राजनांदगांव विकासखंड के स्काउट गाइड ने दिया प्रशिक्षण

राजनांदगांव 14 जून 2022। विकासखंड स्तरीय शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्री वायडी साहू प्रभारी के निर्देश में पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में आयोजित की गई है। जिसमें 44 संकुल समन्वयक सहित शिक्षक शिक्षिका को मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री श्रीनिवास मिश्रा एबीओ के विशेष सहयोग से प्रशिक्षित किया जा रहा है। 9 जून 2022 को श्री आरएल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्रीमती उषा चटर्जी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी नोडल स्काउट गाइड मुख्यालय आयुक्त गाइड एवं श्री मयूख श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त स्काउट के मार्गदर्शन एवं श्री धर्मेन्द्र रजक स्काउटर के नेतृत्व में जिला के राज्य पुरूस्कार, तृतीय सोपान निपुन स्काउट गाइड रोवर रेंजर प्रशिक्षित स्काउटर श्री तिलेश्वर बघेल एच डब्ल्यूबी स्काउट जिला कॉर्डिनेटर ओवाईएमएस श्री संतराम साहू हाई स्कूल मासूल श्री रमेश दास साहू हाई स्कूल हरडूवा उपस्थित थे। प्रशिक्षण अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा, जलना, खरोंच, कटना, सर्पदंश, बिच्छू, मधुमक्खी के डंक, मोच, हड्डी टूटन की प्राथमिक उपचार सिर की पट्टी सीने की पट्टी जबड़े की पट्टी कफ एंड कॉलर हाथ की पट्टी, झोली उपलब्ध संसाधनों से अस्थायी स्ट्रेचर बनाना एवं उपयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में विकासखंड राजनांदगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भेडि़कला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानीतराई, हाईस्कूल हरडूवा हाई स्कूल मासूल, डॉ. अम्बेडकर ओपन रोवर जिला राजनांदगांव के विनोद टेम्भूरकर सीनियर रोवर मैट सहित अन्य स्काउट गाइड रोवर रेंजर की सक्रिय सहभागिता रही।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!