राजनांदगांव/डोंगरगांव। यह पहला मौका है जब फरियादी के पहुंचने ही पुलिस ने कार्यवाही कर दी। मंगलवार को हुए वाहन दुर्घटना में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र की गाड़ी को डोंगरगांव थाने में त्रिनेत्रम अभियान में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़ा लिया है। घटना दोपहर साढ़े 12 बजे की है जब राजनांदगांव निवासी हरीश मेश्राम पिता हेमराज मेश्राम 55 वर्ष अपने मोपेड से सीजी08 एनबी 8333 से डोंगरगांव से राजनांदगांव जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे मालवाहक एम एच 29 बीई 5087 के चालक ने ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना में पीड़ित को सिर में गंभीर चोटें आई जहां उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत रिफर करने की खबर है।
त्रिनेत्रम से मिली सफलता
मंगलवार को हुए हिट एंड रन मामले को त्वरित सुलझाने में त्रिनेत्रम की अहम भूमिका रही । घटना के तुरंत बाद मौके पहुचे आरक्षक ने इसकी सूचना थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर को दी इस पर उन्होंने तत्काल थाने में स्थापित त्रिनेत्रम कंट्रोल में घटना स्थल के आस पास लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज निकाल उसे पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर सेल को भेजा। जंहा सायबर सेल की मदद से फरार हुए वाहन और चालक को डोंगरगढ़ में पकड़ा है और डोंगरगांव थाने ले आई। मामले में पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। इस मामले में डोंगरगांव थाना प्रभारी मयंक गुर्जर ने कहा कि त्रिनेत्रम की मदद से कार्यवाही में बड़ी मदद मिली है। आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर व ग्राम पंचायतों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अपराध व अपराधियों के रोकथाम में कारगर साबित होंगे।
