IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर में राजनांदगांव निवासी द्वारा लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 13.06.2022 को ग्राम सुरगी निवासी द्वारा प्रार्थिया के पति के काम पर जाने के बाद मोबाईल नंबर मांगने के बहाने उसके घर अंदर घुसकर उसे बेईज्जत करने की नियत से उसके साथ छेड़छाड़ किया है के संबंध में शिकायत दिये जाने पर तत्काल थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया जाकर अपराध क्रमांक 450/22 धारा 454, 354, 354 (क) भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी कमलेश उर्फ कमल साहू के निवास पर दबिश दिया जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे दिनांक 13.06.22 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी, म0प्र0आर सविता वर्मा, आर०किर्तन अहिर, म०आर० ममता टोप्पो की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!