IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

नगर निगम का जन चौपाल, बारहवें दिन 607 आवेदन प्राप्त, 15 जून को इस वार्ड में…

  • 15 जून को वार्ड नं. 42 व 43 के लिये सर्वधर्म समाज भवन राजीव नगर में, वार्ड नं. 44 व 45 के लिये कौरिनभाठा स्कूल में एवं 46 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर में जन चौपाल

राजनांदगांव 13 जून। वार्डो में ही वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने नगर निगम तुहर द्वार के तहत नगर निगम द्वारा 1 जून से 16 जून 2022 तक वार्डो में जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल में वार्डवासी पहुॅच कर अपनी समस्या एवं काम के लिये आवेदन दे रहे है, प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 12 जून को वार्ड नं. 37, 38, 39, 40, 41 व 48 के लिये स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी के नीचे इंदिरानगर में 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले,श्रीमती दुलारी बाई साहू, विनय झा,भागचंद साहू, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड नं. 41 के पार्षद श्री राजेश गुप्ता चम्पू,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, वार्ड नं. 37 की पार्षद श्रीमती मधु बैद, वार्ड नं. 39 के पार्षद श्री शरद पटेल, वार्ड नं. 40 के पार्षद श्री विजय राय, नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान, श्री प्रभात गुप्ता व श्री प्रतिभा बंजारे, पार्षद प्रतिनिधि श्री अरूण साहू ने उपस्थित होकर वार्डवासियों की समस्या सुन समास्याओं से संबंधी आवेदन प्राप्त किये।

जन चौपाल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि वार्ड की जनता से रूबरू होने एवं उनकी समस्या का समाधान वार्ड में ही करने नगर निगम द्वारा 1 जून से वार्डो मेें जन चौपाल लगाया जा रहा है। आज 13 जून को वार्ड नं. 37,38,39,40,41 व 48 के लिये स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी के नीचे इंदिरानगर में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर वार्डवासियों की मांगे एवं उनकी समस्या सूनी गयी व राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिये गये एवं निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में ग्यारवें दिन तक 35 वार्ड में 3261 आवेदन प्राप्त हुये और आज बारहवे दिन 13 जून को वार्ड नं. 37,38,39,40,41 व 48 के लिये स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी के नीचे इंदिरानगर में प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 56, निराश्रित पेंशन के 44, प्रधानमंत्री आवास के 120 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 5, विद्युत के 17, जल के 14 एवं नजूल संबंधी 323 आवेदन आवेदन प्राप्त हुये। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 25 आवदेन तथा अन्य 3 आवेदन, इस प्रकार कुल 607 आवेदन प्राप्त हुये। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 02 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जन चौपाल में वार्डवासियों का मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वार्ड मेें जन चौपाल लगने से वार्डवासियों में उत्साह है।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि वार्ड नं. 42 व 43 के लिये सर्वधर्म समाज भवन राजीव नगर में, वार्ड नं. 44 व 45 के लिये कौरिनभाठा स्कूल में एवं 46 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर में आयोजित जन चौपाल में दिनांक 15 जून 2022 को प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का वार्ड में ही समाधान कराये। उन्होंने कहा कि अन्य वार्डो में भी जन चौपाल लगाया जायेगा। जन चौपाल में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल व श्री संजय ठाकुर, प्र. सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम,सामाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, उप अभियंता श्री अमिनेश चंद्राकर व सुश्री आयुषी सिंह, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी सहित राजस्व के प्रकरणो के निराकरण के लिये राजस्व तहसीलदार, पटवारी, आर.आई. सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!