राजनांदगांव/सोमनी। मामले का विवरण इस प्रकार है थाना सोमनी क्षेत्र के गोदावरी पावर एण्ड ईस्पात लिमिटेड बैगाटोला सोलर प्लांट में सोलर प्लेट के नीचे लगे केबल वायर लगभग कीमती 3,50,000 / – रू ० को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 19.05.2022 के दरम्यिानी रात्रि को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 457 , 380,411 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चोर एवं माल मशरूका की पतासाजी हेतु आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिये थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अज्ञात चोर एवं चोरी की गई सम्पत्ति की पतासाजी का सार्थक प्रयास किया गया । अज्ञात चोर व चोरी की गई केबल वायर की पता लगाने हेतु मुखबीर लगाया गया। मुखबीर की सूचना पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई केबल वायर को बेचने की खबर प्राप्त होने पर संदेहियों को पुछताछ के लिये थाना लेकर आए। संदेहियों से पृथक – पृथक से पुछताछ करने पर चोरी करना जुर्म स्वीकार करने पर चोरी की गई संपत्ति 06 बंडल केबल वायर, 01 नग मोटर सायकल, 01 नग स्कूटी एवं 02 नग केबल वायर कटर को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। चोरी में संलिप्त आरोपी 01. गोपी कोशले पिता फग्गूराम कोशले उम्र 25 वर्ष साकिन बांसुला थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव ( छ.ग. ) , 02 परसराम मारकण्डे पिता अंजोर दास मारकण्डे उम्र 20 वर्ष साकिन अचानकपुर भाठापारा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव ( छ.ग. ), 03. दलेश्वर गेन्ड्रे पिता जीवनलाल गेन्ड्रे उम्र 19 वर्ष साकिन अचानकपुर भाठापारा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव ( छ.ग. ) 04. संजय साहू पिता रमेश साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सुंदरा आवास पारा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव ( छ.ग. ) 05. राकेश खरे पिता सेवकराम खरे उम्र 34 वर्ष साकिन तिलई पुलिस चौकी चिखली के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में थाना सोमनी पुलिस स्टॉफ उनि . मनीष शेन्डे , सहायक उप निरीक्षक इसराफिल खान , आरक्षक 120 बिसराम वर्मा , आरक्षक 34 महेश रजक , आरक्षक 1426 सुनील गावड़े , आरक्षक 178 धनेशु निषाद की सक्रिय भूमिका रही।
