*फसल बीमा मुआवजा राशि मांग पत्र,भूपेश बघेल के नाम सौंपा ज्ञापन*
*124 गांवों के किसान रहे सामिल*
कवर्धा/ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के वादा खिलाफी से किसान परेशान हो गया है जिसे लेकर आए दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव और मुख्यमंत्री राज्यपाल के नाम ज्ञापन लगातार सौंपा ज्ञापन रहा है, कवर्धा जिले के किसानों को फसल बीमा की राशि नही मिलने से किसानो को तकलीफ हो रही है।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में किसान मोर्चा के द्वारा जिले के सभी विकास खण्डों में समय सीमा पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ घरना देकर किसानों की मांगों को जल्द पूरा कराने की बात की।
कवर्धा जिला मुख्यालय पर आज सैकड़ो की संख्या में किसानो ने पैदल यात्रा कर कलेक्टर को अपनी प्रमुख मांगो पर ज्ञापन सौंपा ।
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि कांग्रेस की सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है किसानों के साथ छलावा कर रही है 36 वादों से मुकरने का काम कर रही है आज किसान सड़क पर जगह-जगह धरना दे रही है अपनी मांगों को लेकर,किसानों की खेती करने का समय नजदीक आ चुकी हैऔर अभी तक रवि फसल बीमा नही दिया गया है और ना ही खाद बीज वितरण किया गया है जिससे किसानों में आक्रोश व्यक्त किया है और आज अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिये स्वयं ही मैदान पर उतरी हैं।
श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा रबी फसल के मुआवजा राशि प्रदान एवं जिले के सोसायटीयों मे खाद व बीज की भण्डारण सुनिश्चित कराने एवं जिले मे बिजली की समस्या को लेकर काफी संख्या मेंआकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जिले के लगभग 124 गॉवों के किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से प्राप्त होने वाले राशि से वंचित कर दिया गया है, जिनकी फसल पूर्व मे बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से क्षति हो गई थी और जिनका राजस्व विभाग द्वारा पटवारी प्रतिवेदन तैयार कर एवं ग्राम सेवक के माध्यम से प्रतिवेदन तैयार कर बीमा कम्पनी को पस्तुत किया गया था, उन किसानो का जिला सहकारी बैक के माध्यम से या चॉइस सेंटर के माध्यम से प्रीमियम राशि किसानो के खाते से काटा गया है, परन्तु ऐसे 124 गॉव के किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा मुआवजा राशि देने से बीमा कम्पनी द्वारा वंचित कर दिया गया है। साथ ही जिले मे आज 41 लाख मेट्रिक टन खाद की आवश्यकता है, जिसमे जिले मे आज मात्र 16 लाख मेट्रिक टन खाद सोसायटीयों मे भण्डारण किया गया है।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर ने बताया कि आज किसान सड़क पर आ गई है जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ भूपेश बघेल के कारण है, चुनावी वादे पूरे जनता और किसानों को लूटने वाले वादे किए गए थे जिसे आज आमतौर पर अभी प्रभावित हो गए है,जिससे किसानो में ज्यादा नराजगी पैदा हो गया है।
श्री चन्द्राकर ने बताया कि आज प्रत्येक सोसायटी मे किसानो को यूरिया, डीएपी, पोटॉश, सुपर फास्फेट, इत्यादि की आवश्यकता है, लेकिन आज खाद की भण्डारण सुनिश्चित नही की गई है। मानसुन अतिशीघ्र प्रवेश करने वाला है ऐसे परिस्थिति मे खाद की भण्डारण व बीज की व्यवस्था सोसायटीयों तक नही पहुच पायी है, साथ ही साथ बिजली की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रो मे चरमरा गई है, जिससे आने वाले समय मे किसानो को काफी तकलीफो का सामना करना पडेगा, इन्ही सभी विषयो के लेकर करके आज प्रदेश के मुखया भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा है। किसान हितार्थ को देखते हुए इन सारे विषयो पर अतिशीघ्र प्रशासन को आदेशीत कर किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा मुआवजा, खाद व बीज भण्डारण एवं बीजली व्यवस्था को दुरूस्थ करने आदेशीत करें। यदि किसान हितार्थ मे इन विषयों का अमल नही किया जायेगा तो किसानो द्वारा एक सप्ताह के भीतर उग्र आंदोलन व जिले मे चक्का जाम किया जायेगा,आस पास से गांवों से भारी संख्या में किसान पन्ना लाल चंद्रवंशी, रामकुमार साहू,आजू राम साहू,भाई राम,खिलावन,सीता राम,परमेश्वर, कवल,नीलकमल चन्द्राकर,सन्तोष चन्द्राकर,लाला ,गया, धानुकराम,पूना राम,फागु राम और भारी संख्या में किसान व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha