शालेय खेल कैलेण्डर 2022-23 हेतु व्यायाम शिक्षकों की बैठक संपन्न
राजनांदगांव 06 जून 2022। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर की अध्यक्षता एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्रीमती गुप्तेश्वरी रावटे, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान श्री धिरेन्द्र सुधाकर एवं 9 विकासखण्ड के विकासखण्ड क्रीड़ा अधिकारी की उपिस्थति में जिले के सभी व्यायाम शिक्षकों की बैठक सर्वेश्वर दास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित की गई।
बैठक में विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर व क्षेत्रीय स्तरों के प्रतियोगिता, सहभागिता एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु चर्चा कर खेल कैलेण्डर तैयार करने निर्देशित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पीटीआई पद के महत्ता पर विशेष चर्चा की गई। पीटीआई विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने में विशेष स्थान रखता है। बैठक का संचालन प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी द्वारा किया गया।

Sub editor