राजनांदगांव। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर के परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। परिसर में अलग-अलग प्रजाति के पौधों को रोपित करते हुए इनकी सुरक्षा का भी संकल्प सेंटर के स्टाफ ने लिया।
सखी सेंटर की केंद्र प्रशासक गायत्री साहू ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पेड़ों से हमें आमतौर पर खाद्य वस्तुएं, इंधन तथा कई प्रकार के मानव संसाधन प्राप्त होते हैं और साथ ही पेड़ प्रकृति को संतुलित करने का भी काम करते हैं। वृक्ष वायु को साफ कर वातावरण को शुद्ध करते हैं। जिसके कारण लोग स्वस्थ रहते हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर में पड़ता है। जिस कारण हम ऊर्जावान महसूस करते हैं। उन्होंने परिसर में पौधरोपण करते हुए सभी लोगों से पौधे लगाने और इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए गंभीरता दिखाने की अपील की है। इस अवसर पर परामर्शदाता श्वेता त्रिवेदी, केस वर्कर अर्चना शर्मा, नवरत्न साहू पैरा लीगल अनुज्ञा मिश्रा, नगर सैनिक सोनिया बनवाली मौजूद रहे।
