राजनांदगांव/बोरतलाब। मामले का विवरण इस प्रकार है 05.06.2022 को सुचना प्राप्त हुआ जो बोरतालाब थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव के द्वारा टीम गठित कर एवं आवश्यक निर्देश देकर थाना से टीम रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था कि लमनादार धमउदाहरा के जंगल रास्ते के पास नाकाबंदी किये नाकबंदी के दौरान ग्राम दमउदाहरा के तरफ से आते हुये आईसर वाहन क MH 40N 1965 एवं बोलेरो वाहन के MH 40 BL2544 को रोककर चेक करने पर दोनों वाहनों में कृषि पशु भरे दिखायी दिये, जिस संबंध में दोना वाहन चालक एवं उसमें बैठ व्यक्ति को पूछताछ किया, जो क्रमशः अपना नाम 1 रोशन ओंकार पिता ओंकार तराने उम्र 32 साल सा० चंगेरा थाना रावणवाडी जिल्ला गोदिया महा0 2- अब्दुल सहिल पिता अब्दुल कलाम उम्र 24 साल ग्राम गंगाझरी थाना मंगाइझरी, जिस गोंदिया महाo 3- इमरान खान पिता रफीक खान उम्र 36 साल साकिन चंगेरा थाना रावणवाडी जिला गोंदिया महा० के रहने वाले बतायें और दोनो वाहन चालक से पूछताछ करने पर वाहन में भरे पशुओं को रोशन ओंकार का होना बताये, तीनों को नोटिस देकर दोनो वाहन को एवं पशुओं के संबंध में दस्तावेज पेश करने कहा गया तो, उनके द्वारा बोलरो बाहन रोशन का होना बताया गया आईसर वाहन किसका है, जानकारी नहीं होना बातया गया। जो मौके पर वैधानिक कार्यवाही किया एवं 1-आईसर वाहन MH 40N 1965 में भरे पशु 08 नग बैल, 10 नग गाय, 03 नग बछड़ा, 01 नग बछिया एवं 2- बोलेरो वाहन क MH 40 BL2544 में भरी 03 नग बछडा, 06 नग गाय, 02 नग बड़िया को निधि अवस्था में कुल मवेशी 33 नग मवेशी कीमती 46000 रूपये एवं वाहन क्रमांक आईसर वाहन क. MH 40N 1965 कीमती 500000 रूपये व आईसर वाहन क MH 40BL2544 कीमती 300000 *रूपये जुमला कीमती- 846000 रूपये आरोपी वाहन का कृत्य धारा 4, 6, 10 छ. ग. कृषक परिरक्षण अधि., 11 पशु क्रूरता अधि, 47-ए पशु परिवाहन अधि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव, प्र. आर. 624 ताज खान, प्र.आर. 868 तरूण नायक, आर. 1586 मनीष सोनकर, आर. 294 युगेन्द्र देशमुख, आर. 01 रविन्द्र दीवान का विशेष योगदान रहा।
