पण्डरिया विधायक ममता चंद्राकर ने 5 ग्रामों में सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य का किया भूमिपूजन
कवर्धा। पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने पण्डरिया विकासखण्ड के रूर्बन कुण्डा कलस्टर के 5 ग्रामों हथमुड़ी, खैलटुकरी, पेण्ड्रीकला, सेन्हाभाठा एवं माकरी में सोलर पावर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य लागत 92.90 लाख रूपए का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम क्रेडा विभाग द्वारा कराया गया।
पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने उपस्थित ग्रामीणों को सोलर से चलने वाले स्ट्रीट लाईट के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापना से ग्रामों के गलियों में अंधेरे से छुटकारा एवं रोशनी प्राप्त होगी, साथ ही प्रत्येक माह बिजली बिल भुगतान किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
कार्यक्रम में क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, उत्तरा दिवाकर, हरचरण सिंह, रमाकांत शुक्ला, अधीक्षण अभियन्ता भानूप्रताप, कार्यपालन अभियन्ता संतोष कुमार ध्रुव, जिला प्रभारी क्रेडा अनिल बिंझवार, सरपंच ग्राम माकरी सविता राय, सरपंच पेण्ड्रीकला जलेश्वर चन्द्राकर सहित सभी ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha