IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में लाने का किया आग्रह

झालियावंश साहू समाज का प्रतिनिधि मण्डल मिला केबिनेट मंत्री अकबर से

कवर्धा, रायपुर/प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर सेे झालियावंश साहू समाज जिला कबीरधाम के प्रतिनिधिमण्डल ने राजधानी रायपुर में भेंट कर चर्चा की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को झालियावंश साहू समाज के महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लाने का आग्रह मोहम्मद अकबर से किया।
केबिनेट मंत्री ने अपने शासकीय निवास कार्यालय के गार्डन में प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठकर कबीरधाम जिले के विकास के संबंध में चर्चा की। मंत्री अकबर ने प्रतिनिधि मण्डल में शामिल सदस्यों से सुझाव मांगे तथा उनके सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान समाज के सदस्यों ने कबीरधाम जिले में हो रही विकास कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि झालियावंश साहू समाज जिला कबीरधाम महासम्मेलन आयोजित किया जाना है जिसमें मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री की सहमति दिलाने का आग्रह श्री मोहम्मद अकबर से किया। केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर समाज को अवगत कराने की बात कही।
प्रतिनिधि मण्डल में निम्न सदस्य शामिल थे:- – छबीलाल साहू, चतुर साहू, चोवा राम साहू, मेखलाल साहू, जगमोहन साहू, आनंद साहू, मनहरण साहू, भागवत साहू, शोभित साहू, हगरू राम साहू, मैहर राम साहू, संतोष कुमार साहू, शिवराम साहू, अनुज साहू, सुंदर साहू, जगतारण साहू, मेहत्तर साहू, खेदू राम साहू, सेवाराम साहू, नरेश साहू, धन्ना साहू, लखन साहू, अंकालू राम साहू, भगेला साहू, गनपत साहू, रामसाय साहू, जितेन्द्र साहू, मनीराम साहू, असिल साहू, बसत साहू, नारायण साहू, लक्ष्मण साहू, पोरेख साहू, रम्हऊ साहू, आशा राम साहू, हरीचंद साहू, राजेन्द्र साहू, लखन साहू, खेलू राम साहू, चैन सिंह साहू, पुनाराम साहू, रतन साहू, सुशील साहू, नीलकंठ साहू, सुदर्शन साहू, धनुष साहू, श्यामलाल साहू, सालिकराम साहू, रजउ साहू, लालचंद साहू, ओमकार साहू, गितेश्वर साहू, रामावतार साहू, शंकर साहू, तोरण साहू, कौशल साहू, चैतराम साहू, रामाधीन साहू, गौतरिहा साहू, सौखी साहू, यज्ञेश्वर साहू, गनपत साहू तथा ईश्वरी साहू आदि उपस्थित थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!