राजनांदगांव। स्व. यश चौथवानी मामले की जांच के लिए पुलिस की ओर से जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। जांच पूर्ण होने तक चिखली चौकी प्रभारी शक्ति सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है।
गौरतलब है कि दिनांक 23.05.2022 को यश चौथवानी उम्र 24 साल निवासी बलदेवबाग द्वारा एक्टीवा वाहन से आते समय थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अग्रवाल पेट्रोल पम्प के पास बुलेरो वाहन के चालक पदम सिंह दिवान द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेन्ट करने से यश चौथवानी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।
जिस पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 429/22 धारा 279, 337, 304-ए भा.दं.वि. पंजीबद्ध किया गया है। इस घटना के मद्देनजर सिंधी समाज द्वारा मामले की जांच हेतु पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया था। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा को उक्त प्रकरण की समीक्षा एवं प्रकरण में उप निरीक्षक शक्ति सिंह की भूमिका की जाँच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया जाकर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेश दिया गया है।
साथ ही प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह को प्राथमिक जांच पूर्ण होने तक रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।
