IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। स्व. यश चौथवानी रोड एक्सीडेंट मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजन और सिंधी समाज ने शनिवार को प्रेसवार्ता ली। प्रेसवार्ता में स्व. यश चौथवानी के पिता अनिल चौथवानी और सिंधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आरोपी एसडीओ पीएस दीवान और चिखली चौकी प्रभारी शक्ति सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। जिस तरह से यह घटना हुई और उसके बाद कार्रवाई में जिस तरह से लीपापोती की गई, यह साजिश की ओर इशारा कर रही है। चिखली चौकी प्रभारी सिंह ने अपने दोस्त एसडीओ दीवान को बचाने के लिए उस स्थान पर पहुंच गए जो उनके चौकी क्षेत्र में आता ही नहीं। यहां तक की आरोपी एसडीओ का मेडिकल चेकअप भी नहीं कराया गया। लिहाजा श्री सिंह और एसडीओ दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

ट्रैक्टर शो रूम के मालिक ने बताया घटनाक्रम

प्रेसवार्ता में ट्रैक्टर शो रूम के मालिक मनोहर दोधवानी ने बताया कि मैं आफिस में बैठा हुआ था, जोरदार धमाका हुआ, मैं निकला तो एक एसआई और एक आरक्षक आए, तो मैंने उनसे कहा कि आप कैसे आए हैं, उन्होंने कहा साहब भेजे है। दोनों पुलिसकर्मी मेरे यहां आधा से एक घंटा बैठे इस दौरान वो जिस बोलेरो गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उसे उठाने की भी कोशिश कर रहे थे।

इस बीच पीडब्ल्यूडी विभाग का ड्राइवर जो तुमड़ीबोड़ में रहता है गाड़ी को उठाने भी आया था। बाद में मैं चिखली चौकी प्रभारी शक्ति सिंह साहब को बोला कि यह गाड़ी किसकी है। साहब ने खुद कहा मेरे दोस्त की गाड़ी है। आपका जो नुकसान हुआ है आपको मिल जाएगा। गाड़ी चालू नहीं हो रही थी, एसडीओ दीवान गाड़ी के अंदर ही थे, नशे में थे। इतने नशे में थे कि बात भी नहीं कर पा रहे थे। एसडीओ को होश में लाने के लिए चेहरे पर पानी का छिड़काव भी किया गया। 112 वाहन लगभग 50 मिनट के बाद पहुंची। उन्होंने यह भी कहा कि श्री सिंह मौके पर नहीं थे वे यश को अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल ले गए थे।

इधर पुलिस ने जारी की विज्ञप्ति, कहा-अधिकारी ने दिया मानवता का परिचय  

शनिवार देर शाम पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दिनांक 23 मई 2022 को फोन द्वारा सूचना मिला कि पार्रीनाला के समीप एक ट्रैक्टर शो-रूम के पास एक बोलेरो और मोपेड वाहन के बीच सड़क हादसा हो गया। जिसकी सूचना पर चिखली पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह मौके पर अपनी प्राईवेट वाहन स्वीफ्ट कार से पहुंचे। ट्रेक्टर शो-रूम के बाजू में एक युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसे काफी गंभीर चोंट लगी हुई थी, जहां पर अन्य कोई वाहन उसे इलाज हेतु नहीं ले जाता देखकर और युवक की स्थिति गंभीर लगने से सर्वप्रथम चिखली प्रभारी द्वारा चोटिल युवक स्व. यश चौथवानी को अपनी स्वीफ्ट कार में उसके दो परिजनों की मदद से उनके बताये अनुसार मानवता का परिचय देते पास के युनाईटेड हॉस्पिटल इलाज हेतु पहुंचाया गया। युवक को अस्पताल में इलाज के लिए सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया, सोचकर वापस घटनास्थल की ओर रवाना हो गए, जहां पर आरोपी एसडीओ पीएस दीवान को उनके जाने के पूर्व पुलिस जवानों द्वारा ले जा लिया गया था। पुलिस ने इस दुर्घटना पर तत्परता के साथ मरीज को अस्पताल ले जाकर युवक की जान बचाने की कोशिश की एवं आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की गई। प्रकरण विवेचना में है।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

error: Content is protected !!