IMG-20231201-WA0005(2)
IMG-20240327-WA0007
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव: निगम ने पेश किया वर्ष 2021-22 का बजट, शहरी सौंदर्यकरण पर फोकस, आय के लिए पॉलीक्रेेक प्रक्रिया से डीजल निर्माण और निगम पेट्रोल पंप की स्थापना समेत आधा दर्जन कार्यों का प्रावधान

राजनांदगांव। नगर निगम में बुधवार को 2021-22 का बजट पेश किया गया। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नगर पालिक निगम,राजनांदगांव के वित्तीय वर्ष 2021-22 का आय-व्यय अनुमान पत्रक प्रस्तुत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसंनता हो रही है। सभापति जी वर्ष 2020-2021 के बजट प्रावधानो के विरूद्ध पुनरीक्षित आय 393 करोड़ 97 लाख 31 हजार रूपये तथा पुनरीक्षित व्यय 405 करोड़ 50 लाख 36 हजार रूपये है। बजट अनुमान अंतर्गत कुल अनुमानित आय 462 करोड़ 40 लाख 41 हजार रूपये तथा व्यय 501 करोड़ 89 लाख 72 हजार रूपये था, जबकि वर्ष 2020-21 में प्रारंभिक अवशेष 38 करोड़ 93 लाख 73 हजार रूपये था। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट प्रावधान मे प्रस्तावित आय 472 करोड़ 18 लाख 21 हजार रूपये तथा व्यय 503 करोड़ 11 लाख 46 हजार रूपये है। वर्ष 2021-22 का अनुमानित प्रारंभिक अवशेष राशि 30 करोड़ 47 लाख 99 हजार रूपये की संभावना है, इसे मिलाकर कुल आय 502 करोड़ 66 लाख 20 हजार होता है। इस प्रकार घाटे का बजट 45 लाख 26 हजार रूपये प्रस्तावित है।
हमने इस बजट में गढ़बो नवा राजनांदगांव की आधारशिला रखी है और सतत् विकास की प्रक्रिया के लिए मूलभूत ढांचा विकसित किया है। इस बजट में हमारा प्रयास होगा कि हम आम आदमी में विकास के प्रति विश्वास का भाव जागृत कर सके तथा महिला एवं पिछड़े और कमजोर आय वर्गो को आर्थिक संपन्नता के दायरे में लाया जा सके।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत भारतीय संविधान में दी गई संसदीय प्रणाली की व्यवस्था के आधार पर हम और आप संसदीय धर्म का पालन करते हुए इस सदन में उपस्थित हुए है। दलगत राजनीति से उपर उठकर शहर के जनता की भावना के अनुरूप नगर विकास करने की मंशा को लेकर हमने इस बजट को प्रस्तुत करने के पूर्व नगर निगम के सभी निर्वाचित पार्षदों व गणमान्य नागरिकों से राय लेकर उनके सुझावों को इसमें शामिल किया है। इस प्रस्तुत बजट की प्रमुख विशेषताओं पर आपका ध्यान अपेक्षित हैः-

(1) दाई दीदी बाजार की स्थापना – महिलाओं को आत्म निभर बनाने के उद्देय से फ्लाई ओव्हर के नीचे दाई दीदी बाजार निर्माण किये जाने 75.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(2) बोटिंग एवं चलित वाटर रेस्टोरेंट – बुढ़ासागर में नागरिकों की सुविधा में विस्तार करते हुये चलित वाटर रेस्टोरेंट स्थापित किये जाने 1.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(3) चौक-चौराहो का सौदर्यीकरण – नगर निगम सीमांतर्गत छत्तीसगढ़ पारम्परिक परिप्रेक्ष्य में चौक चौराहो का सौदर्यीकरण किये जाने 5.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(4) छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य – छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य को प्रोत्साहन तथा लोक कलाकारों के सम्मान हेतु आयोजन पर 25.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(5) रानी सागर में राम घाट व सिया घाट का निर्माण – शहरवासियों को रानी सागर में स्नान व अन्य कार्यक्रम के लिये पुरूषो के लिये राम घाट व महिलाओं के लिये सिया घाट निर्माण किये जाने 10.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(6) महापौर पारंपरिक खेल महोत्सव एवं साहित्य सम्मान- विलुप्त होती छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं साहित्य सम्मान के लिये 20.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(7) पुष्प महोत्सव का आयोजन – आम नागरिकोें को प्रकृति के प्रति रूझान बढाने व पुष्पों के माध्यम से आकर्षक रंगोली, आकृति एवं अन्य वस्तु बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित करने के उद्देय से पुष्प महोत्सव का आयोजन किये जाने 25.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(8) निर्धन छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा- नगर निगम के 02 कन्या शालाओं में अध्ययनरत 50 निर्धन छात्राओें को निःशुल्क शिक्षा देने 2.50 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(9) स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की प्रतिमा स्थापना- भारत को स्वतंत्र करने में अपनी सहभागिता देने वाले शहर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो की प्रतिमा स्थापना किये जाने 1.00 करोड का प्रावधान रखा गया है।
10) प्रतियोगी परीक्षा हेतु ऑनलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण- शहर के युवक-युवतियोें को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयार के लिये ऑनलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने 15.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(11) दिव्यांगजन एवं सीनियर सिटीजन का उत्थान – शहर के दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन (बुजुर्ग) के उत्थान के लिये 10.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(12) वृक्षारोपण- नगर को प्रदुषण मुक्त व हरा-भरा रखने के उद्देश्य से शहर के रिक्त भूमि व तालाब के किनारे वृक्षारोपण किये जाने 50.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(13) वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय केन्द्र खोलने – शासन की महत्वकाक्षी योजना गो धन योजना के तहत गोबर क्रय कर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है, जिसके विक्रय हेतु केन्द्र खोले जाने के लिये 5.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(14) छोटे उद्यानों का निर्माण- नगर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के लोगो का जीवन स्तर को उचा उठाने के उद्देश्य से छोटे उद्यानों का निर्माण किये जाने 3.00 करोड का प्रावधान रखा गया है।
(15) मुक्तिधामो का उन्नयन- नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत निर्मित मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार व मरम्मत किये जाने 2.00 करोड का प्रावधान रखा गया है।
(16) गढ़ कलेवा की स्थापना- नगर निगम द्वारा निर्मित फुड कोर्ट को र्सादर्यीकरण कर नागरिकों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुप्त उठाने ‘‘गढ़ कलेवा‘‘ की स्थापना किये जाने 5.00 करोड का प्रावधान रखा गया है।
(17) मोहारा मंडई स्थल पहुॅच मार्ग निर्माण एवं सौदर्यीकरण- राजनांदगांव की प्रसिद्ध मोहारा मंडई को रिवर फाउंट की तर्ज पर सौदर्यीकरण कर पहॅुच मार्ग निर्माण किये जाने 1.00 करोड का प्रावधान रखा गया है।
(18) उन्नयन खैल मैदान – वार्डो में निर्मित खेल मैदान के जीर्णाेद्धार करने व खेल दर्शको को सुविधा उपलब्ध कराने 3.00 करोड का प्रावधान रखा गया है।
(19) निगम सीमाक्षेत्र मेें माडुलर टाईलेट की स्थापना – शहर के 51 वार्डो में माडुलर टाईलेट की स्थापित किये जाने 75.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(20) नगर निगम कर्मचारियोें के लिये सस्ते भूखण्ड उपलब्ध कराना- राजनांदगांव नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के सपने ‘‘हमर निगम हमर आवास’’ को साकार करने, निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत सस्ते मूल्य पर भूखण्ड उपलब्ध कराने 50.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।

नगर निगम के आय के स्त्रोत में वृद्धि हेतु प्रस्ताव

(21) पॉलीक्रेेक प्रक्रिया से डीजल निर्माण – नवागांव टेंचिंग्राउण्ड में एकत्रित पालिथीन व प्लास्टिक बाटल का विनिष्टिकरण कर पॉलीक्रेेक प्रक्रिया से डीजल निर्माण किये जाने 6.00 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
(22) निगम पेट्रोल पंप की स्थापना – निगम परिसर के समीप निगम पेट्रोल पंप की स्थापना किये जाने 2.00 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
(23) मेडिकल काम्पलेक्स का निर्माण – पेन्ड्री में निर्मित नये मेडिकल कॉलेज के समीप मेडिकल कॉम्पलेक्स निर्माण किये जाने 2.00 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
(24) पुत्री शाला में बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर का निर्माण – मानव मंदिर चौक के पास स्थित पुत्री शाला के रिक्त स्थान पर सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर निर्माण किये जाने 9.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(25) आयुर्वेदिक औषधालय में व्यवसायिक परिसर निर्माण – गुडाखू लाईन स्थित पुराना आयुर्वेदिक औषधालय के बंद हो जाने के कारण उक्त स्थल पर बहुमंजिला आधुनिक व्यवसायिक परिसर निर्माण किये जाने 16.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(26) महिला समृद्धि बाजार – महिलाओें को स्वावलाम्बी बनाने पुराने गंज मंडी के पास स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर महिला समृद्धि बाजार निर्माण किये जाने 3.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(27) वॉटर पार्क का निर्माण – मेट्रो सीटी की तर्ज पर संस्कारधानी राजनांदगांव में भी नागरिकों के मंनोरंजन हेतु आनंद वाटिक में पी.पी.पी. पद्धति से वॉटर पार्क का निर्माण किये जाने का प्रावधान रखा गया है।
उपरोक्त प्रावधानों के अलावा शासन की चल रही विभिन्न योजनाओें जैसे अमृत मिशन, प्रधानमत्री आवास, गोधन न्याय योजना, पौनी पसारी योजना के अलावा शासन द्वारा समय समय पर किये गये प्रावधानों एवं मूलभूत सुविधा के क्रियान्वयन के साथ साथ पूर्व के एवं नवीन दीर्घकालीन प्रावधानो को भी शामिल किया गया है।
अंत में मैं जन आकांक्षओं के अनुरूप संस्कारधानी के सवांगीण विकास मेें समर्पित भाव से एकजुट होकर गढ़बो नवा राजनांदगांव की परिकल्पना को साकार करने का अनुरोध करती हॅॅू।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

One thought on “राजनांदगांव: निगम ने पेश किया वर्ष 2021-22 का बजट, शहरी सौंदर्यकरण पर फोकस, आय के लिए पॉलीक्रेेक प्रक्रिया से डीजल निर्माण और निगम पेट्रोल पंप की स्थापना समेत आधा दर्जन कार्यों का प्रावधान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!