राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विशेष स्वास्थ शिविर का जिला चिकित्सालय में इतने तारीख को जानिए शिविर में अपनी सेवाएं कौन – कौन देंगे…
राजनांदगांव 19 मई 2022। कलेक्टर जिला राजनांदगांव श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में 23 मई 2022 को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय राजनांदगांव के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं आयुष्मान भारत अंतर्गत अनुबंधित निजी चिकित्सालय पल्स हॉस्पिटल दुर्ग के भी हृदय रोग विशेषज्ञ एवं न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। शिविर हेतु आवश्यक तैयारियों के व्यवस्थापन की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत चिरायु दलों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा चिन्हांकित सभी बच्चों को 23 मई 2022 को आयोजित होने वाले कैंप में उपस्थित होकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक जांच तथा उपचार कराई जाए। शिविर का लाभ 0 वर्ष से 18 वर्ष के सभी बच्चे जिन्हें कान, नाक, गला, मेडिसिन, फिजियोथेरेपी, हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, हड्डी संबंधी, आंख संबंधी, शिशु रोग संबंधी कोई भी समस्या है तो वह सुबह 10 से शाम 5 बजे शिविर में उपस्थित होकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श एवं उपचार ले सकते हैं।

Sub editor