राजनांदगांव। पशु चिकित्सा सेवा विभाग में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी स्वयं विभाग के एक अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। मामला कुछ ऐसा है कि प्रभारी अधिकारी को बताए बिना ही पशु चिकित्सक ने शिविर के लिए आए 2 लाख रुपए का आहरण कर लिया और 8 महीने तक राशि अपने पास ही रखी। जब मामले की शिकायत हुई तो संबंधित पशु चिकित्सक ने राशि तो लौटा दी लेकिन शिकायतकर्ता को शिकायत वापस लेने के लिए धमकी देने लगा। गंभीर बात यह है कि इस मामले की शिकायत स्थानीय अफसरों के समक्ष करने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है।
अंबागढ़ चौकी पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ एमबीपी विश्वकर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मै पूर्ण निष्ठा एवं पशु पालको के हित में एवं राज्य शासन के हित में काम करते आ रहा हूं। डॉ . विकाश कुमार मेश्राम जो कि ब्लाक अम्बागढ़ चौकी में ब्लाक अधिकारी के पद पर विगत 16/12/2016 से पशु चिकित्सालय अं . चौकी में पदस्थ है , तभी से इनकी गतिविधियाँ एवं कार्यप्रणाली संदेहात्मक चल रही है ।
( 1 ) उपसंचालक पशु
चिकित्सा सेवायें राजनांदगाँव के पत्र क्रमांक 600 601-04 / NLM ( नेशनल लाईक्स्टॉक मिशन ) केन्द्र प्रवर्तित योजना / 2020-21 राजनांदगाँव दिनांक -16 / 2 / 2021 संशोधित स्वीकृत आदेश के अनुसार दो दिवसीय पशु मेला अम्बागढ़ चौकी ब्लाक के लिए दो लाख रूपये प्रभारी पशु चिकित्सा सहायक संल्यज्ञ ( VAS ) के नाम से स्वीकृत हुआ।
( 2 ) दिनांक- 3/3/2021 को D.D.V.S. राजनांदगाँव ( छ.ग. ) ने दो लाख रूपये का चेक जारी किया गया जिसे दिनांक -4 / 3 / 2021 को डॉ . विकाश कुमार मेश्राम ने डॉ ममता मेश्राम VAS प्रभारी NLM शाखा D.D.V.S. राजनांदगाँव कार्यालय राजनांदगाँव में जो पदस्थ है उन्होंने लेखा शाखा के प्रभारी संदीप यदु से दो लाख रूपये का चेक जबरन दबाव बनाकर डॉ . विकाश कुमार मेश्राम को दिलाया गया ।
( 3 ) डॉ . विकाश कुमार मेश्राम ने दो लाख रूपये के चेक को बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा राजनांदगाँव से दिनांक -17 / 3 / 2021 को फर्जी सील लगाकर नगद भुगतान प्राप्त कर लिया ।
( 4 ) इस दो लाख रूपये की राशि के बारे में डॉ . विकाश कुमार मेश्राम द्वारा प्रभारी पशु चिकित्सालय अं चौकी VAS को कभी भी नहीं बताया गया ।
( 5 ) दिनांक -23 / 7 / 2021 को D.D.V.S. कार्यालय राजनांदगाँव में मासिक बैठक के दौरान डॉ . ममता मेश्राम ने मुझसे पूछा कि दो लाख रूपये का चेक प्रभारी पशु चिकित्सालय अं . चौकी को जारी किया गया था इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र दीजिये तब मुझे जानकारी हुई और भरी मीटिंग में मैने बतलाया कि मुझे दो लाख रूपये का चेक प्राप्त नहीं हुआ है और न ही इसके संबंध में मुझे कोई जानकारी है ।
( 6 ) डॉ . विकाश कुमार मेश्राम ने दो लाख रूपयों को अपने पास आठ माह तक रखा और कोई भी दो दिवसीय पशु मेला अं . चौकी ब्लाक में नहीं किया गया है । ( 7 ) D.D.V.S. राजनांदगाँव के पत्र क्रमांक – 3682-83 / देयक / 2021-22 राजनांदगाँव दिनांक -26 / 10 / 2021 जिसमें D.D.V.S. महोदय राजनांदगाँव द्वारा स्पष्ट रूप से लिखा गया कि दो लाख रूपये का चेक जिसका कमांक -045002 दिनांक- 3/3/2021 को जारी किया गया था , उसे डॉ . विकाश कुमार मेश्राम द्वारा गलत ढंग से आहरण कर लिया गया और दो दिवसीय पशु मेला भी नहीं किया गया है जो कि वित्तीय अनियमितता है । इसलिए आप दो लाख रूपये की राशि को पशु चिकित्सा संल्यज्ञ पशु चिकित्सालय अं . चौकी को प्रदाय करें किन्तु डॉ . विकाश कुमार मेश्राम द्वारा ( D.D.V.S. राजनांदगाँव के आदेश का भी पालन नहीं किया ।
( 8 ) D.D.V.S. राजनांदगाँव से मेरे द्वारा निवेदन करने पर उन्होंने तीन सदस्यीय डॉक्टरों की जाँच समिति का गठन किया जिनके नाम ( 1 ) डॉ . एम . के उपाध्याय ( VAS ) D.D.V.S. कार्यालय राजनांदगाँव , ( 2 ) डॉ . बी.पी. चन्द्राकर , ( VAS ) प्रभारी पशु चिकित्सालय मुसराकला विकास खण्ड डोंगरगढ़ , ( 3 ) डॉ . एस.जे. मेश्राम ( VAS ) D.D.V.S. कार्यालय राजनांदगाँव ( छ.ग. ) । इन्ही तीन सदस्यों की जाँच समिति ने जाँच की जिन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा कि लगभग आठ माह तक डॉ . विकाश कुमार मेश्राम ने दो लाख रूपयों को अपने पास रखा और दो दिवसीय पशु मेला अं चौकी में कही भी नहीं किया गया ।
( 9 ) पशु चिकित्सालय अं . चौकी का लेखा विविध पंजी रजिस्टर को पशु चिकित्सालय से डॉ . विकाश कुमार मेश्राम ले गये है जिसमें कि D.D.V.S. कार्यालय राजनांदगाँव से जो भी राशि प्राप्त होती थी उसमें इन्ट्री की जाती थी। इन्होंने अपना अलग हाजिरी रजिस्टर बना रखा है जिसमें इकट्ठे साईन करते रहते हैं पशु चिकित्सालय आने का इनका कोई समय निश्चित नहीं है । ( 10 ) इन्होंने अपना पेट वर्ड के नाम से क्लिीनिक एवं दवाई की दुकान प्यारे लाल स्कूल के पास जी . ई . रोड राजनांदगाँव में खोल रखा है जहाँ पर ये डॉग प्रैक्टिस करते है और इनका विजिटिंग टाईम डॉग वैक्सिनेशन कार्ड के अनुसार 10 AM to 1 PM एवं 2 PM TO 4 PM राजनांदगाँव विजिट करते है और डॉग वैक्शिनेसन कार्ड में फर्जी ओपीडी नंबर अं चौकी का लिखते है ।
( 11 ) पशु चिकित्सालय अं . चौकी का हाजिरी रजिस्टर दिनांक 1/1/2019 से पहले का इन्होंने गायब कर दिया है । इनकी गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली को रोकने के लिए बोलता हूँ तो बोलते है कि मैं ब्लाक प्रभारी हूँ और यहाँ का मै लोकल हूँ और विधायक का आदमी हूँ मेरे खिलाफ कुछ लिखोगे तो झूठे केश में फसाकर तुम्हारी लाईफ बर्बाद कर दूंगा ।
( 12 ) इनके द्वारा दिनांक -18 / 10 / 2021 को समय 5.16 PM डॉ . अनिल शुक्ला ( VAS ) के द्वारा जिसका मोबाईल के द्वारा मेरे मोबाईल नंबर में धमकी दिलाई गई कि जो आपने पशु पालन मंत्री को डॉ . विकाश कुमार मेश्राम के बारे में इनकी विभिन्न गतिविधियों एवं वित्तीय अनियमितता के बारे में शिकायत किया है उसे वापस ले लों नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा । जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव एवं थाना प्रभारी अं . चौकी को लिखित रूप से दी गई कि इन्होनें फर्जी सील के माध्यम से पैसे का आहरण किया एवं दूसरे व्यक्ति के द्वारा धमकी दिलवाई गई , किन्तु आज तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
( 13 ) दिनांक -16 / 12 / 2016 से अं . चौकी ब्लाक में पदस्थ है तब से इनके काले कारनामों की जाँच कराई जाय। ( 14 ) इन्ही सभी उपरोक्त कारणों से मुझे और मेरे परिवार के ऊपर जान का खतरा है जिसकी सूचना मेरे द्वारा शासन प्रशासन , पुलिस प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है । यदि भविष्य में मेरे या मेरे परिवार के ऊपर कोई अनहोनी घटना होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी डॉ . विकाश कुमार मेश्राम की होगी । उपरोक्त बिन्दुओं के संबंध में मेरे द्वारा कई बार सभी उच्च अधिकारियों एवं राज्य शासन को अवगत कराया गया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई । अतः मैं जनहित में मै निवेदन करता हूँ कि डॉ . विकाश कुमार मेश्राम से दो लाख रूपयों का ब्याज जमा कराया बजाय एवं इन्हें बर्खास्त किया जाय या इस जिले से दूरस्थ जिले में स्थानांतरित किया जाय एवं 420 का केस दर्ज कराया जाय,क्योंकि ये बार – बार यही बोलते हैं कि मैं यहाँ का लोकल हूँ विधायक का आदमी हूँ मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है।
