IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कमला कॉलेज में प्रतियोगी परिक्षाओं का प्रशिक्षण व महिला सुरक्षा एवं अधिकारों की कानूनी जानकारी दी

  • प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यशाला

राजनांदगॉव।  शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सोशल इन्टरप्रन्योरशिप, स्वच्छता एण्ड रूरल इंग्गेजमेंट सेल तथा कैरियर गाईडेन्स एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से पीएससी, यूपीएससी आदि प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यशाला 17 मई से 21 मई तक आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में छात्राओं को नशा मुक्ति हेतु चलाये जा रहे निजात कार्यशाला का आयोजन राजनांदगाव जिले के एसपी श्री संतोष सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आईपीएस तथा सीएसपी श्री गौरव राय, ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा 26 जनवरी से लगातार नारकोटिक्स तथा अन्य नशे के खिलाफ लगातार निजात कार्यक्रम चलाये जा रहे है इस कार्यक्रम में अभिव्यक्ति एप के माध्यम महिला सुरक्षा एवं महिला अधिकारों की कानूनी जानकारी दी गई। उन्होंने छात्राओं को पीएससी, यूपीएससी में चयनित होेने के विभिन्न गुर सिखाये तथा तैयारी हेतु विभिन्न पुस्तकों, ऑनलाईन माध्यमों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में डीएसपी श्रीमती नेहा वर्मा छात्राओं को घरेलू हिंसा, लैंगिग अपराध, पौस्को एक्ट तथा लोक सेवा आयोग की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होगा। हमारी छात्राएं भी विभिन्न रोजगार पाने में सक्षम होगी। उन्होंने पुलिस विभाग के निजात कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज की सभी छात्राएं जो कि ग्रामीण क्षेत्रों से आती है वहां नशा मुक्ति हेतु हम सतत् अभियान चलायेगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु स्नातकोत्तर कक्षाओं की 120 छात्राओं ने पंजीयन कराया है। कैरियर गाईडेन्स एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. बसंत सोनबेर ने कहा कि छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर सतत् प्रयास करें। श्रीमती नीलम धनसाय ने बहुविकल्पीय प्रश्नों के हल करने के सरल तरीके बताये। बसंतपुर के थाना प्रभारी श्री राजेश साहू तथा श्रीमती डोमेश्वरी साहू ने सभी छात्राओं को अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी तथा मोबाइल में अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराकर उपयोग करना सिखाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.एम.एल. साव, सुश्री आबेदा बेगम, डॉ. सीमा अग्रवाल, प्रा.ेएम.के. मेश्राम, प्रो. केे.के. द्विवेदी, प्रो.नंदिनी चंद्रवंशी सहित 120 छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आलोक जोशी तथा आभार प्रदर्शन डॉ.जी.पी. रात्रे ने किया तथा तकनीकि सहयोग श्री रेवतीरमन साहू ने किया।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

error: Content is protected !!