राजनांदगांव 17 मई 2022। राजनांदगांव जिले में ई-संवर्ग अंतर्गत कार्यरत सहायक ग्रेड-1, सहायक ग्रेड-2-लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं नियमित भृत्यों का 1 अप्रैल 2022 की स्थिति में अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी किया गया है। जारी अंतरिम वरिष्ठता सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के वेबसाईट www.deorajnandgaon.cg.nic.in में किया जा सकता है।
