मोबाईल चोरी करने वाले चोर को पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
• आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल सेट कीमती करीबन 13000/-रू0 को जप्त किया गया।
• आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेला।
कवर्धा। थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डां0 लाल उमेंद सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है, कि प्रार्थी सभापति जिंग पिता विश्राम जिंग उम्र 58 साल सा0 कुई थाना कुकदुर जिाल कबीरधाम का बताये कि दिनांक 05/07/21 के करीबन 04-05 बजे नया सब्जी बाजार पंडरिया में किसी अज्ञत चोर द्वारा मोबाईल फोन सेमसंग कंपनी का ए64/64जीवी ए 605 को चोरी कर लिया है, कि रिपोर्ट पर थाना पण्डरिया में दिनांक 07-01-22 को अप0क्र0 08/2022 धारा 379भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी दर्शन कुमार साकत पिता लखन साकत उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं0 11 मैनपुरा पण्डरिया जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल हेंड सेट कीमती करीबन 20000 /-रू. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Bureau Chief kawardha