IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगढ़/उपरवाह। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुसराकला में गुरुवार एक भयंकर हादसा हुआ जिसमें सड़क पूरी तरह से रक्त रंजित हो गई । एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद लोग मौके पर लोगों की भीड़ लग गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सालेकासा विचारपुर निवासी मृतक श्रवण पिता रीगू उम्र तकरीबन 27 साल जो डीलक्स बाइक क्रमांक एम एच 35 ए. क्यू 1055 से डोंगरगढ़ अपनी मां के साथ पारिवारिक समारोह में आया हुआ था। वापस लौटने के दौरान बाजार चौक में उसे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही युवक की मौत हो गयी।
दूसरी घटना तिलई -खैरझिटि के बीच शॉ मिल के पास गुरुवार को दोपहर बाद तीन बजे के करीब घटी। एक सडक हादसे मे खैरझिटी के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हितेस(22) पिता लोखू सिन्हा , रितिक मरकाम (23)पिता अंकालू मरकाम दोनो डीजे बजाने का काम करते है। इसी सिलसिले मे दोनों कुछ काम से तिलई जा रहे थे तभी बाइक पेड़ से टकरा गई। जिससे हितेस सिन्हा एवं रितिक मरकाम को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। रितिक मरकाम की इलाज के दौरान मौत हो गई । हितेस सिन्हा की सिर मे गंभीर चोट लगी है जिसका उपचार पेंड्री हॉस्पिटल मे चल रहा है।

error: Content is protected !!