IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगांव। आतरगावं निवासी धनेश्वर साहू ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है कि सूचना थाना डोंगरगांव पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर तत्काल कार्यपालिक दंडाधिकारी को सूचित कर मौका स्थान पुलिस टीम पहुची। जहॉ घटना की जांच करते हुए पुछताछ कर थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा प्रार्थी रामचंद्र लाउत्रे की रिपोर्ट दर्ज कि गई जिसमें प्रार्थी ने बताया कि आज दिनांक 07.05.2022 के करीबन 1.30 बजे दोपहर को चितरंजन साहू ने प्रार्थी के घर में आकर बताया कि उसके भाई धनेश्वर साहू ने अपने पत्नी रोशनी साहू का मर्डर कर दिया है। तब धनेश्वर साहू के घर जाकर देखा तो रोशनी साहू का शव सामने वाले कमरे मे पड़ा था। उसके गले में गहरा घाव था। घर के कमरे में चारो तरफ खून फैला था एंव दीवार मे भी खून के छिंटे लगे थे एंव कमरे के फर्श में खून फैला था। घर के आंगन मे धनेश्वर साहू बैठा था। जिसके कपड़े मे खून ही खून लगा था हाथ पैर मे भी खून लगा हुआ था एंव कमरे मे लाश के पास लकड़ी का बेठ लगा बसुला रखा है जिसमें खून लगा हुआ था, पुछने पर धनेश्वर साहू ने बताया कि मैने इसी बसुला से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। धनेश्वर साहू ने बसुला से अपने पत्नी की गले मे मारकर हत्या किया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अप0क्र0 214/2022 धारा 302 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दी गई। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर डोंगरगांव थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर , निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी धनेश्वर साहू पिता हरभजन साहू उम्र 25 साल निवास आतरगांव थाना डोंगरगांव को धर दबोचा गया। घटना स्थल का वैज्ञानिक रूप से परीक्षण कराया गया। आरोपी पति धनेश्वर साहू को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।

error: Content is protected !!