IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगांव। आज दिनांक 02.05.022 प्रार्थी सुरेश कुमार पटेल पिता श्री सरर्जन पटेल उम्र 52 साल निवासी कन्हारपुरी,थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव सदर द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 02.04.2022 के 05.00 बजे से 03.04.22 के 06.00 बजे के मध्य खेत साकरदाहरा के पास खेत में लगे मेरा चौकीदार कम्पनी का सोलर झटका मशीन किमती 5,000/- रूपया , बैटरी किमती 1500/- रूपया , सोलर पैनल किमती 100/- रूपया , इन्सुलेटर 03 नग किमती 1500/- रूपया , कार्नर 05 नग 150/- रूपया तार 6 हजार फीट किमती 4000/- रूपया , जुमला किमती 13050/- रूपया को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है एवं इसी क्रम मे अन्य प्रार्थीगणो द्वारा अलग-अलग 02 जगह किसान के खेत में फसल सुरक्षा के लिए लगाये गये सोलर झटका मशीन को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दी गई । सिलसिले वार चोरी की घटना का बेनाकाब करने एवं आरोपियो को पकड़ कर जेल भेजने के लिए आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर, निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टिम रवाना किया गया । रवाना पुलिस टिम को सूचना मिला की कुछ व्यक्ति सोलर झटका मशीन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना पर मौके पर पहुचकर अरोपियो के भगने एवं माल को छुपाने के पूर्व घेराबंदी कर थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 03 आरोपियो को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी 1. जनक देवांगन पिता नाथुराम देवांगन उम्र 33 साल सा0 देवरी थाना डोंगरगांव 2. अरूण कुमार साहू पिता बिसेलाल साहू उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं0 01 कोहका थाना डोंगरगांव 3. गिरधारी लाल निषाद पिता महालाल निषाद उम्र 33 साल निवासी देवरी थाना डोंगरगांव को कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा रात्रि में साकरदाहरा के पास खेत एंव देवरी खार के खेत में लगे तीन जगह से अलग अलग 03 नग सोलर झटका मशीन , 03 नग सोलर पैनल, वायर , बैटरी को आरोपिणो के से जप्त किया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सबूत का पाये जाने से आरोपियो को अप0क्र0 188/2022, 189/2022, 190/2022 धारा 379 ,34 भादवि0 के मामले में गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

error: Content is protected !!