IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ठेलकाडीह से राजेश साहू की रिपोर्ट
राजनांदगांव/ठेलकाडीह। थाना ठेलकाडीह क्षेत्रांतर्गत ग्राम के एक व्यक्ति ने थाना ठेलकाडीह में अपने नाबालिग पुत्री के दिनांक 22.04.202 की रात्रि को गुमशुदा हो जाने व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट थाना ठेलकाडीह में दर्ज कराई थी। जिस पर थाना ठेलकाडीड में अप0क्र0 116/2022 धारा 363 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व टीम गठित कर नाबालिग अपहृता की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया गया सायबर सेल राजनंादगांव की मदद ली गई। जो ग्राम कविराजटोला थाना लालबाग में अपहृता व आरोपी के होने की संभावना पर रेड कार्यवाही कर अपहृता केा आरोपी दिनेश्वर बघेल पिता संतलाल बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी बिल्हरी थाना ठेलकाडीह के कब्जे से सकुशल बरामद कर पीड़िता को परिजनों को सौंपा गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376 भादवि0 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कार्यवाही में सउनि रोहित रजक, प्र0आर0 सुरेश सिंह राजपूत, नरेश वर्मा, आरक्षक बिसाहू यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

error: Content is protected !!