IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ठेलकाडीह से राजेश साहू की रिपोर्ट
राजनांदगांव/ठेलकाडीह। प्रधानमंत्री फसल बीमा दिलाने को लेकर आज तहसील कार्यालय में एसडीएम अरुण कुमार वर्मा को जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर की उपस्थिति में किसानों ने सौंपा ज्ञापन।
श्री श्यामकर ने बताया कि ग्राम पंचायत भदेरानवागांव प.ह.न. 11 रा.नि.म. उपरवाह तह व् जिला राजनांदगांव ग्राम भदेरानवागांव, चारभाटा, अवरुदा, बिरेझर व गोपालपुर में विगत वर्षों से लगातार अवर्षा के कारण अकाल की स्थिति निर्मित हो रही है, तथा क्षेत्र के अन्य ग्राम को फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, किन्तु विगत वर्षों से फसल बीमा नही मिला है, इस प्रकार 2021-22 में अवर्षा से सूखे की स्थिति निर्मित होने तथा फसल नही होने के बौजूद प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नही दिया गया। जिससे ग्राम पंचायत भदेरानवागांव के कृषको में असंतोष है, तथा सूखे व् अकाल के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है, अकाल के बाद बीमा ही एक सहारा है, जिससे किसी कारण वश ग्राम पंचायत भदेरानवागांव प.ह.न. 11 रा.नि.म. उपरवाह तह व् जिला राजनांदगांव ग्राम चारभाटा, अवरुदा, बिरेझर व गोपालपुर के किसानों को उक्त सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। किसानो की समस्या आर्थिक एवं सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाये जाए।|
श्री श्यामकर ने आगे बताया कि एसडीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा दिलाने को लेकर आश्वासन दिया है और किसानों के सभी फार्म को कृषि विभाग भेजने को कहा गए हैं, आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के साथ मुख्य रूप से किरण बारले जनपद सदस्य, विनोद बारले, तुलसी सायटोण्डे, फुल दास सायटोण्डे, रामविलास सायटोण्डे, चेतनदास जोशी, ईश्वरी भारती सहित ग्राम के किसान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!