IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ठेलकाडीह से राजेश साहू की रिपोर्ट
ठेलकाडीह। ब्लॉक एवम जिले के डेढ़ सौ से अधिक मनरेगा कर्मियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर राजनांदगांव धरना स्थल से बाइक रैली निकाली। यह रैली सोमनी बैगाटोला नवागांव सलोनी घुमका पदुमतरा होते हुए संपन्न हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में समर्थन लिया गया।
सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा कर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि रोजगार गारंटी राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। लेकिन इस योजना को सुचारू रूप से चलाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने जॉब की गारंटी ना होना चिंताजनक है। जनप्रतिनिधियों ने मांगों को जायज मानते हुए कहा कि मांग जल्द से जल्द पूरी होने का प्रयास होना चाहिए ताकि गांव के अकुशल श्रमिक रोजगार के लिए पलायन करने पर मजबूर ना हो। ज्ञात हो कि माह अप्रैल एवं मई में राजनांदगांव जिले में लगभग दो लाख अकुशल श्रमिकों को मनरेगा योजना के माध्यम से रोजगार दिया जाता था किंतु पूरे मनरेगा अमले के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की वजह से मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान में ब्लॉक के मनरेगा कर्मचारी अपने दो सूत्रीय मांग क्रमशः नियमितीकरण एवं नियमितीकरण होने तक ग्रेड पर निर्धारण करते हुए पंचायत कर्मी नियमावली 1966 लागू करने की मांग को लेकर विगत 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन
बाइक रैली के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी मांगों को समझाते हुए समर्थन की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम सभी मनरेगा कर्मचारियों की मांगों के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान नोमेश वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ, सरोजनी बंजारे पूर्व विधायक से मुलाकात कर समर्थन प्राप्त किया गया।

error: Content is protected !!