राजनांदगांव जिले के मानपुर तहसील के ग्राम औंधी एवं खडग़ांव और छुईखदान तहसील के ग्राम साल्हेवारा को नवीन तहसील बनाये जाने संबंध में प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन
- मानपुर तहसील के ग्राम औंधी एवं खडग़ांव और छुईखदान तहसील के ग्राम साल्हेवारा को नवीन तहसील बनाये जाने के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर नियत समयावधि 60 दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के मानपुर तहसील के ग्राम औंधी एवं खडग़ांव और छुईखदान तहसील के ग्राम साल्हेवारा को नवीन तहसील बनाये जाने संबंध में प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में किया गया है। ग्राम औंधी और खडग़ांव को नवीन तहसील बनाने के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर नियत समयावधि 60 दिवस के भीतर निराकरण कर 11 जून 2022 की स्थिति में स्पष्ट अभिमत देकर कार्यालय कलेक्टर भूअभिलेख शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह ग्राम साल्हेवारा को नवीन तहसील बनाने के संबंधी प्रारंभिक सूचना के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर नियत समयावधि 60 दिवस के भीतर निराकरण कर 16 जून 2022 की स्थिति में स्पष्ट अभिमत सहित कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Sub editor