छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – गुरुवार शाम को तेज रफ्तार बाइक पाटेकोहरा परिवहन जांच चौकी के पास आबकारी विभाग के द्वारा लगाए बेरीकेड से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक युवक घायल हो गया। जिसे डायल 112 की मदद से उपचार के लिए रंगीटोला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा के पास आबकारी विभाग के द्वारा लगाए गए बेरीकेड में सड़क चिरचारी से बाइक क्रमांक सीजी 08 ई 8140 से चिचोला की ओर जा रहे बाइक सवार युवक टिकम कुमार पडोटी पिता धनसिंग पडोटी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी सड़क चिरचारी टकरा गया और बाइक के साथ कुछ दुरी तक घसीटते हुए सड़क पर गिर गया जिससे युवक के साथ पैर सहित चेहरा में चोट लगी है जिसे डायल 112 की मदद से उपचार के लिए रंगीटोला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है बिना जांच के भी बैरीकेड को लगा कर रखा जाता है। आबकारी विभाग के द्वारा बिना वजह के सड़क पर बेरीकेड को लगाकर छोड़ दिया गया है। वहां पर कोई भी आबकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि जब कोई जांच नहीं हो रहा है तो बिना वजह के हाइवे पर बेरीकेड को लगाकर क्यों रखा जा रहा है जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है।
