छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – शीतला मंदिर से दर्शन कर घर जाने सड़क पार कर रहे 62 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र के ग्राम चाबुकनाला NH 06 रोड किनारे पहाड़ी में स्थित शीतला मंदिर में दर्शन कर भगतुराम चंद्रवंशी पिता धनीराम चंद्रवंशी उम्र 65 वर्ष निवासी चाबुकनाला घर वापस पैदल जा रहा था इसी दौरान चाबुकनाला क्रासिंग से रोड क्रास करते समय रायपुर से नागपुर की ओर जाने वाले किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर ठोकर मार दी जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। बागनदी थाना में मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 304 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
