संभागायुक्त एवं आईजी ने खैरागढ़ विधानसभा में
किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
राजनांदगांव 08 अप्रैल 2022। संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कांवरे एवं आईजी श्री ओपी पॉल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केन्द्र क्रमांक 74 कोपेभाटा का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Sub editor