ठेलकाडीह से राजेश साहू की रिपोर्ट
राजनांदगांव/ठेलकाडीह। आला अधिकारियों के निर्देशन में ठेलकाडीह थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने व परिवहन के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 07/04/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विष्णु यादव पिता शत्रुधन यादव उम्र 58 साल साकिन ग्राम ठेलकाडीह शराब विक्रय करने हेतु अपने बाइक क्रमांक CG 08N 5509 में अवैध रूप से शराब परिवहन कर ग्राम कलडबरी तरफ से ठेलकाडीह की ओर आ रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम खपरीखुर्द चौक पर पहुंचकर नाकाबंदी कर तस्दीक हेतु बाइक सवार विष्णु यादव को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 35 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब 6.300 बल्क लीटर शराब कीमती 4200 रुपए और बाइक कीमती 20000 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रआर 1695 रमेश कोरेटी, आर 1517 नरेश कुमार चन्द्रा, 1390 सतीश साहू तथा थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
