IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में आईपीएल सटटा खिलाने की मुखबीर से सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ द्वारा घर पर मोबाईल फोन के माध्यम् से सनराइजर्स हैदराबाद एवं लखनउ सुपर जाइंट के मध्य खेले जा रहे मैच पर सटटा पटटी लिख रहे नरेन्द्र यादव पिता देभुराम यादव उम्र 22 साल निवासी चिखली वार्ड न0 05 केंवट पारा राजनांदगांव के घर में दबिश दिया गया, आरोपी द्वारा अपने घर में लोगों से पैसा लेकर आईपीएल के मैच में सटटा पटटी लिखते मिला, जिसे रंगे हाथो पकडा गया तथा आरोपी के कब्जे से 01. 02 नग सटटा पटटी, 02. एक नग एण्ड्राइड मोबाईल, 03. नगदी रकम 5900/- रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 4 (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, म0प्र0आर0 680 सुषमा सोनकर, आर0 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, म0आर0 796, का सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!