जिले में खरीफ 2022 के लिए 104800 मिट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसके विरूद्ध अभी तक जानिए कितना उपलब्ध
- सहकारी समितियों में उर्वरक भंडारित, किसान कर सकते है उर्वरकों का अग्रिम उठाव
राजनांदगांव 05 अप्रैल 2022। खरीफ 2022 में फसल बुवाई के लए भूमि तैयारी, मेढ़ों की सफाई एवं आदान सामग्री जैसे बीज एवं उर्वरक की व्यवस्था पूर्व से किया जाना आवश्यक होता है। ताकि मानसून आगमन पर उचित समयावधि में फसल बुवाई की क्रियाकलाप किसानों द्वारा किया जा सकें।
जिले में खरीफ 2022 के लिए 104800 मिट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अभी तक 15116 मिट्रिक टन उर्वरक जिले के समितियों में एवं 7594 मिट्रिक टन उर्वरक डबल लॉक सेंटर में उपलब्ध है। जिनमें से यूरिया का 16338 मिट्रिक टन, डीएपी 1235 मिट्रिक टन, एसएसपी 4309 मिट्रिक टन, पोटाश 569 मिट्रिक टन भंडारण विभिन्न समितियों में कृषकों के उठाव के लिए किया जा चुका हैं। जिनमें यूरिया प्रति बोरी 266.50, डीएपी प्रति बोरी 1200, एनपीके (12:32:16) प्रति बोरी 1185, पोटाश प्रति बोरी 1000, एसएसपी पावडर प्रति बोरी 375, एसएसपी दानेदार प्रति बोरी 406 एवं जिंकेटेड प्रति बोरी 391 शासन द्वारा दरें निर्धारित की गई है। 15 जून 2022 तक अग्रिम उठाव के तहत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अग्रिम उठाव का लाभ उठा सकते है।
गुण नियंत्रण कक्ष- उर्वरक की गुणवत्ता, दर में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर विकासखंड स्तर में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
अपील- किसान अपील की जाती है कि समितियों में भंडारित बीज एवं उर्वरक का तत्काल आवश्यकतानुसार उठाव करें, ताकि जैसे-जैसे गोदाम खाली होगी वैसे-वैसे बीज/उर्वरक का भंडारण समितियों में तत्परता से कराया जा सके।

Sub editor