राजनांदगांव/खडगांव। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना खड़गांव प्रभारी उप निरी 0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 02.04.2022 को मुखबिर की सूचना पर से कि एक मोटर सायकल से कच्चा महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन करने की सुचना पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जो भटगांव चौक के पास आरोपी चेतन पिता दुर्योधन सिन्हा जाति कलार उम्र 19 साल साकिन कुड्डुम एवं झरियार सिंग पिता मथुरा दास बघेल जाति गांड़ा उम्र 30 साल साकिन करमतरा बाना अम्बागड़ चौकी को रोक कर उनके पास एक मोटर सायकल होण्डा साईन रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी 08 ए.एस. 4863 में एक नीला रंग के प्लास्टिक ड्रम एवं एक सफेद रंग के गेलन में करीबन 50 लीटर कीमती 9000 / रूपये को भरकर उपर से बोरी में ढक कर परिवहन करते पकड़ा गया जिस संबंध में नोटिस देने पर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई वैध लाईसेंस आरोपीगण के पास नहीं होने से उक्त कच्ची महुआ शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को विधिवत जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र . 39/2022 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । भविष्य में भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण , परिवहन व विक्री के विरूद्ध खड़गांव पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी । रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा , प्र . आर . 801 की लाल कुमेटी , प्र 0 आर 0 1254 सत्यपाल बारसागड़े , आर . 1711 नरेन्द्र ध्रुव , आर 0 1079 बिसेलाल भुआर्य एवं 1291 संतोष ठाकुर की सराहनीय भुमिका रही।
