छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – समीपस्थ ग्राम चंदैनीडीह के पास तेज रफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर से उछला और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गिर गई। जिसमें दो युवकों को मामुली चोंट लगीं हैं वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार छुरिया थाना क्षेत्र में छुरिया से बम्हनी पहुंच सड़क तिराहे चंदैनीडीह के पास गोपालपुर की ओर से रहे तीन युवक बाइक क्रमांक एम एच 40 बीयु 9694 में कुबराडीह जा रहे कि तिराहे के पास बाइक ब्रेकर से उछला और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे महुआ पेड़ से टकरा गया जिसमें जितेन्द्र कुमार बांधे पिता मोतीलाल बांधे उम्र 22 वर्ष, कुंदन पिता राजकुमार टंडन उम्र 18 वर्ष निवासी कुबराडीह को मामुली चोंट लगीं हैं और कुबराडीह निवासी अनिल कुमार बंजारे को सिर में गंभीर चोट लगी जिन्हें डायल 112 की मदद से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद अनिल बंजारे की हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय राजनांदगांव रिफर किया गया है। बताया जा रहा अनिल नागपुर महाराष्ट्र में मजदूरी कर जीवन यापन करता है जो अभी हाल ही में गांव आया था।
