राजनांदगांव। शाखा इंचार्ज द्वारा प्राइवेट कंपनी के 9 लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जूम दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
प्रमोद कुमार गुप्ता पिता कौशल प्रसाद गुप्ता उम्र 35 साल साकिन शिवम बिहार कालोनी मकान नं ए-2 थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 ने कोतवाली पुलिस को बताया कि मैं Creativity At Best Technoiogies Pvt Ltd के अंतर्गत संचालित रिलांस कंपनी जियो मार्ट प्रायवेट लिमिटेड शाखाओ मे छत्तीसगढ राज्य का टीम लिडर के पद पर दो वर्ष से कार्यरत हुं मेरी एक शाखा तुलसी टावर साप नंबर 3,4 राम दरबार के पास राजनादगांव मे स्थित है संचालित है। उक्त शाखा मे रोनित कुमार देवांगन निवासी गौरा चौक मोहारा राजनादगांव का करीबन ढेड वर्ष पूर्व से हब इंचार्ज के पद कार्यरत है कि दिनांक 25.03.2022 को आफिस बंद करने के बाद से गायब है आफिस से लगभग 9,00,000 (नौ लाख रू0) रूपये लेकर फरार हो गया है। कार्यवाही किया जाए।
