राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 14.03. 2022 के 21.00 बजे प्रार्थी को आरोपीयों द्वारा एक राय होकर पारिवारिक जमीन संबंधी बटवारा विवाद को लेकर लकड़ी के बल्ली से जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाया जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गण्डई में अपराध क्रमांक 64/ 2022 धारा 147, 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा मामले कि गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपीगण को गिरफ्तार करने के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जय प्रकाश बढ़ई पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गडई प्रशांत खाण्डे के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में गण्डई पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण के आरोपीगण (1) लखराज पटेल पिता स्व. बलदेव पटेल (2) लखनी पटेल पिता बलदेव पटेल (3) देवशरण पटेल पिता लखनी पटेल (4) गंगाराम पटेल पिता केजउ राम पटेल (5) तुलाराम उर्फ तुलेराम पटेल पिता स्व. केजउ (6) सियाराम पटेल पिता केजउ पटेल (7) केशव पटेल पिता सियाराम पटेल (8) योगेश पटेल उर्फ योगेश्वर पिता सियाराम पटेल (9) रानू पटेल पति केशव पटेल (10) श्रीमती सती बाई पटेल पतिलखराज पटेल सभी साकिनान ग्राम लालपुर थाना गंडई जिला राजनांदगांव को आज दिनांक 23. 03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहाँ से ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत् सोनवानी, उप निरी० डीराम वर्मा, रामनाथ खुरश्याम प्र०आर० मानिक सिन्हा, आरक्षक लकेश्वर पटेल, नरेश ठाकुर, राजेन्द्र नेताम, मुनेन्द्र ठाकुर, अर्जुन वर्मा, महिला आरक्षक अर्चना तिग्गा सराहनीय भूमिका रही है।
