छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – छुरिया से चिचोला पहुंच मार्ग पर बीएसएनएल टावर के पास बुधवार सुबह युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी अनुसार लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है। युवक ने नीले रंग की जिंस और डब्बे वाली शर्ट पहनी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल 112 को सुचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा हैं कि मंगलवार को करीब 12:00 बजे मोटरसाइकिल में सवार 3 लोगों ने नशे के हालत में अपने एक साथी को छोड़ गए। साथ ही उसके जेब से रुपए पैसे निकाल कर फरार हो गए है। अंदाजा लगाया जा रहा है युवक की मौत अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन से हुई होगी। बहरहाल अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त के लिए क्षेत्र में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
