शिक्षा एवं अन्य सामाजिक कार्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर दिग्विजय महाविद्यालय के प्राध्यापक हुए सम्मानित
- प्राध्यापक डॉ. बी.नंदा जागृत, डॉ. मीना प्रसाद, डॉ. दिव्या देशपांडे एवं एन.सी.सी.अधिकारी मेजर डॉ. किरणलता दामले हुए सम्मानित
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा एवं अन्य सामाजिक कार्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली प्राध्यापक डॉ. बी.नंदा जागृत, डॉ. मीना प्रसाद, डॉ. दिव्या देशपांडे एवं एन.सी.सी.अधिकारी मेजर डॉ. किरणलता दामले को राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम, महापौर हेमा देशमुख, संतोष सिंह एस.पी. जिला राजनांदगांव एवं प्रसिद्व छत्तीसगढ़ी लोक गायिका कविता वासनिक उपस्थित थे।
विभिन्न कार्यक्षेत्रों से आई महिलाओं की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा सम्मानित होना गर्व की बात है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.टांडेकर ने सम्मानित प्राध्यापकों को बधाई दी एवं इसी तरह अपने कार्यक्षेत्र में अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय परिवार प्राध्यापकों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

Sub editor