IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी। मामले का विवरण इस प्रकार है- थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 03.03.2022 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनकी नाबालिक भतीजी दिनांक 03.03.2022 को बिना बताये कहीं चली गई है कोई पता नहीं चलने पर रिपोर्ट करवा रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबागढ़ चौकी पुलिस ने गुम इंसान एवं अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि ० का मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया। गुम बालिका की पतासाजी हेतु जिला इस्तहार एवं दूरदर्शन प्रसारण कराया गया। वहीं पुलिस विवेचना के दौरान गुम बालिका जलाराम स्वीटस के पीछे गली राजनांदगांव में देखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई। गुमशुदा की पतासाजी हेतु आला अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकश्वर जांगड़े ने अपहृता और आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर सउनि हेमंत बोरकर के अगुवाई में चार सदस्यीय टीम को दिनांक 20.03.2022 को जलाराम स्वीटस के पीछे गली राजनांदगांव रवाना किया। टीम द्वारा संभावित स्थानों पर खोजबीन करते हुए कड़ी दर कड़ी सूचना एकत्र करते हुए गुम बालिका को जलाराम स्वीटस के पीछे गली राजनांदगांव से बरामद कर अंबागढ़ चौकी लाकर दिनांक 20.03.2022 को परिजनों को सौंप दिया। गुम बालिका के परिजन अपनी खोई हुई लड़की को पाकर गद गद हो गये तथा थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस परिवार का धन्यवाद कर आभार जताया। अपहृता के बयान के आधार पर आरोपी अभिषेक गायकवाड पिता श्रीकांत गायकवाड उम्र 20 साल साकिन जनपत पंचायत के सामने अं ० चौकी के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पीडिता के मांग में सिंदुर भरकर पूणे महाराष्ट्र ले जाकर जगह जगह शारीरिक संबंध बनाया, आरोपी द्वारा अपराध धारा 363,366,376 भादवि , 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अभिषेक गायकवाड को दिनांक 21.03.2022 को न्यायायिक रिमाण्ड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े , सउनि ० हेमंत बोकर आरक्षक 454 सुशील राऊत , आर ० क्र ० 1139 रोहित भगत , महिला सहायक आरक्षक 06 अजय लक्ष्मी पुरामे का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!