IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित, उडऩदस्ता दल द्वारा किया निरीक्षण

राजनांदगांव 21 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2022 के अंतर्गत आज 21 मार्च 2022 को कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत जिले में गठित उडऩदस्ता दल ने परीक्षा केन्द्रों में का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय उडऩतदस्ता दल का गठन किया गया है। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्रमांक 5 के प्रभारी अधिकारी प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. सत्यजीत अपने दल के साथ डोंगरगांव विकासखंड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सहायक अधिकारी व्याख्याता श्री वीरेन्द्र कुमार रंगारी ने बताया कि टीम ने स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगांव, सीजी पब्लिक हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल डोंगरगांव, राइट गुरूकुल स्कूल डोंगरगांव, यूनियन पब्लिक स्कूल डोंगरगांव, भारतीय पब्लिक स्कूल डोंगरगांव, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव, बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुज्जी, उमरवाही,गोडलवाही, गिदर्री, करमरी एवं महरूम का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दलों द्वारा आज निरीक्षण किए गये परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित हुई।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!