बस चालक ने सवारी बैठाने डेंजरजोन में रोक दी तेज रफ्तार बस, पीछे से आ रही बाइक बस में घुसी, बाइक सवार युवक की मौत, दो छात्राएं घायल
रायपुर मार्ग में ग्राम कठिया के पास तालाब किनारे हुआ हादसा
खाता से पैसा निकालने अपनी बेटी को बैंक लेकर जा रहा था मृतक
बस की टक्कर से बाइक में बैठी दो स्कूली छात्राएं हुई घायल, उपचार करने संजीवनी वाहन से पहुँचाया अस्पताल
सवारी बैठाने स्टापेज के बजाए किसी भी जगह में बस रोक देते है बस चालक, इसलिए बढ़ रहे हादसे
फोटो:- 01 घटनास्थल के पास पड़ा बाइक व मृतक
बेमेतरा:- 16 मार्च 2022:- रायपुर मार्ग में कठिया के पास बुधवार को बस चालक की लापरवाही से एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। सवारी बैठाने व जल्दबाजी के कारण बस चालकों के द्वारा वाहन को स्टॉपेज में न रोककर कही भी रोक दिया जाता है। जो हादसे की प्रमुख वजह बन रही है। दो महीने के भीतर इस जगह में यह दूसरी घटना है। उस दौरान भी ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हुई थी।
बेमेतरा थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि रफ्तार ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीसी 04 ई 3086 सिमगा से बेमेतरा जा रही थी। इस दौरान ग्राम कठिया के पास तालाब किनारे सवारी को बैठाने के लिए तेज रफ्तार बस चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक बस में घुस गया। बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ग्राम किरीतपुर निवासी पीलूराम पाल पिता खोरबाहरू उम्र (35) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही बस की ठोकर से बाइक के पीछे में बैठी दो स्कूली छात्राए घायल होकर सड़क किनारे छिटक गई। घटना को देख तालाब में नहाने गए लोग मदद के लिए तत्काल दौड़े। जहां संजीवनी वाहन से घायल छात्राओं को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा ले जाया गया। घटना में एक छात्रा को सिर में ज्यादा चोट आई है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही दूसरी छात्रा खतरे से बाहर है।
03हादसे में घायल स्कूली छात्राएं
खाता से पैसा निकालने बेटी को लेकर बैंक जा रहा था मृतक
इस सड़क हादसे में मृतक पीलूराम पॉल की 12 साल की बेटी पूर्णिमा पाल को सिर में गंभीर चोट आई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पीलूराम पाल अपनी बेटी व भतीजी के खाता से पैसा निकालने के लिए साथ लेकर कठिया स्थित बैंक में जा रहा था। बैंक से थोड़ी दूर पहले ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
फोटो:-04 मृतक पीलूराम पाल
ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की
परिजनों ने बताया कि मृतक का एक 7 साल का लड़का व 2 बेटी है। जो मिडिल स्कूल में पढ़ाई कर रही है। मृतक पीलूराम पेशे से खेती किसानी का काम करता था।इधर लगातार हो रहे हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने वाहनों चालको के लिए सूचना बोर्ड व सड़क किनारे गांव से गुजरने के दौरान तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने स्पीड ब्रेकर लगाने व कार्यवाई की मांग की है। ताकि सड़क हादसे न हो सके।
फ़ोटो:- कोतवाली बेमेतरा में खड़ी बस
ग्रामीणों ने 10 किमी तक पीछा कर बस चालक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
जिस जगह यह हादसा हुआ वह स्थान बस स्टॉपेज नहीं बल्कि गांव से बाहर (आउटर) व दुर्घटना जन्य क्षेत्र में आता है। उसके बावजूद बस चालक के द्वारा न तो हॉर्न दिया गया। न ही एंटिगेटर लाइट के माध्यम से पीछे आ रहे वाहनों को गुजरने के लिए संकेत दिया गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों की माने तो हादसा बस चालक की लापरवाही से हुई है। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक बस को लेकर भाग निकला। जहां ग्रामीणों ने पीछा कर 10 किमी दूर ग्राम मटका के पास बस को रोक लिया। जहां ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर पुलिस को सौप दिया। सड़क किनारे स्थित गांव से गुजरने के दौरान मालवाहक वाहनों द्वारा तेजी से वाहन दौड़ने के कारण लगातार हादसे बढ़ रहे है। जिससे राहगीरों की जान जा रही है।
