शालाओं में बच्चों को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं…जिले में सभी स्कूल निर्धारित समय में हो रही संचालित
राजनांदगांव 10 मार्च 2022। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी स्कूल अपने निर्धारित समय में संचालित हो रही है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है। शालाओं में बच्चों को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं जैसे मास्क, सैनेटाईजर, भौतिक दूरी, समय-समय पर हाथ धोने की व्यवस्था करने तथा शिक्षकों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने कहा गया है। उन्होंने बताया कि निजी शालाओं को परिवहन व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों का पूर्ण वैक्सीनेशन करने निर्देशित किया गया है। किसी भी बच्चे या शिक्षक में सर्दी, खांसी एवं बुखार के लक्षण पाये ने पर तत्काल कोविड जांच कराएं। बच्चे के परिवार में कोविड संक्रमित होने की स्थिति में इसकी सूचना शाला को दें।

Sub editor