IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मोहला के संकुल समन्वयकों की पहल पर संकुल स्तरीय शिखर कोचिंग की शुरुआत…प्राथमिक स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए, बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने की पहल मोहला में गति पर

  • प्राथमिक स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोहला में संकुल स्तरीय शिखर कोचिंग प्रारंभ
  • प्राथमिक शाला के बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने की पहल मोहला में गति पर
  • सामुदायिक सहभागिता की मिसाल बना मोहला का शिखर कोचिंग

राजनांदगांव 07 मार्च 2022। विभिन्न नवाचारी शैक्षिक गतिविधियों के लिए जिले भर में विशिष्ट पहचान रखने वाले मोहला में बीईओ के मार्गदर्शन में ब्लॉक के संकुल शैक्षिक समन्वयकों और शिक्षकों की पहल से 26 संकुल में पांचवी के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से शिखर कोचिंग प्रारंभ किया गया है। अलग अलग स्थानों पर संचालित इस कोचिंग से लगभग 650 बच्चे लाभान्वित हो रहे हंै। कोचिंग नोडल व बीईओ मोहला श्री राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से शिखर कोचिंग प्रारंभ किया गया। शिखर नि:शुल्क कोचिंग प्रत्येक शनिवार को संकुल स्तर पर विशेष रूप से लगाई जा रही है। इस कोचिंग के माध्यम से पांचवी के बच्चों को नवोदय, एकलव्य, उत्कर्ष चयन परीक्षा इत्यादि की तैयारी के साथ-साथ शैक्षिक स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी मोहला टीम ने शिखर कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन उपलब्धि हासिल कर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बीईओ श्री देवांगन ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए मोहला के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों तथा कार्यरत शिक्षकों की टीम बेहतर प्रयास कर रही है।

संकुल के स्थान एवं नोडल द्वारा प्रत्येक सप्ताह दी जाएगी कोचिंग – आलकन्हार में श्री पीला लाल देशमुख, दनगढ़ में श्री गजेंद्र यादव, डूमरटोला श्री ओम प्रकाश देशमुख, ककईपार में श्री घनश्याम देशमुख, मटेवा में श्री मुकुंद राम दुग्गा, कंदाड़ी में श्री केवल राम साहू, रामगढ़ में श्री मोहन तारम, करमरी में श्री दिनेश सिंह, केवटटोला में श्री विष्णु राम साहू, कोर्रामटोला में श्री सनत देवहरे, देवरसुर में श्री अखिलेश लोनहारे, कुम्हली में श्री मनीष कोकिला, मोहला क्रमांक 1 में श्री मलेश मालेकर, मोहला क्रमांक 2 में श्री अजिताभ वर्मा, मडिय़ानवाड़वी में श्री बंशीलाल निषाद, मोतीपुर में श्री दिनेश आडिल, पाटनखास में श्री मनोज मंडावी, छुरियाडोंगरी में श्री चुवेन्द्र चंद्रवंशी, कुल्हरदोह में श्री विष्णु राम निषाद, रानाटोला में श्री दिलीप गोरे, रेंगाकठेरा में श्री अभिषेक वर्मा, शेरपार में श्री जगत राम साहू, वासडी में श्री रमेश कोर्राम, मंडावीटोला में श्री ललित कुमार साहू, मांडिंग पिडिंग भुर्सा में श्री वेदप्रकाश भुआर्य, मुकादाह में श्री प्रदीप मण्डावी द्वारा साप्ताहिक कोचिंग दी जाएगी।

मोहला में शिखर कोचिंग की नींव 5 साल पहले तत्कालीन एसडीएम, समाज सेवी, पूर्व बीईओ ने रखीं। वर्तमान बीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी श्री खोमलाल वर्मा, पूर्व सरपंच श्री जग्गू सोरी वर्तमान में इसे आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। शिखर कोचिंग के बेहतर संचालन में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं क्षेत्रीय विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी, डीईओ राजनांदगांव, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!