IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/खड़गांव। थाना खडगांव प्रभारी उप निरी0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 06.03.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से मवेशियों को ट्रक में भरकर नागपुर कत्लखाना ले जाया जा रहा है, जो कि थाना खड़गांव क्षेत्र से गुजरने वाला है। इस सूचना पर गवाह अमृत कुमार नेताम एवं श्याम सिंह कोमरे को अवगत कराकर साथ में रखकर ग्राम कहडबरी चौक से पहले अड़जाल कहडबरी मुख्य मार्ग में भोर सबेरे ट्रक क्रमांक MP 06 GA 1578 को मानपुर की ओर जाते देख रास्ते में रोकने पर उक्त ट्रक का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए आगे चला गया, जिसे अथक प्रयास से रोका गया।

कहडवरी चौक पर पूछताछ करने पर उसने ने अपना अपना नाम मेहबुब खान पिता आशिफ खान उम्र 34 वर्ष और मोहम्मद आमीर पिता मोहम्मद फिरोज उम्र 28 वर्ष साकिनान नागपुर बताये। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त ट्रक में 32 नग मवेशी होना तथा नागपुर  कत्लखाना की ओर ले जाना बताये। मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना खड़गांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध के 23/2022 धारा 279 भादवि, छ.ग. कृ. पशु परि अधि की धारा 4, 6, 10, 11 एवं धारा 11 पशु कुरता निवारण अधि . एवं 66 / 192 मो. व्ही. एक्ट की कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष दिनांक 06.03.2022 को पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर राजनांदगांव जिला जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खड़गांव उप निरी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, सउनि रामनरेश आडिल, प्र.आर. 1254 सत्यपाल बारसागडे, प्र.आर. 388 चन्द्रभुवन मंडावी, आर . 913 हेमन्त सूर्यवंशी, 1291 संतोष ठाकुर एवं 1423 शिवलेश्वर भंडारी की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!