ठेलकाडीह से राजेश साहू की रिपोर्ट
ठेलकाडीह। जिला पंचायत सदस्य हर्षिता बघेल द्वारा डोंगरगढ़ विधानसभा के अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत बाटगांव के आश्रित गांव टूरिपार में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। इसके बाद उन्होंने गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी। भूपेश सरकार के जनकल्याण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच जीत बाई वर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश द्विविदी, उप सरपंच ईश्वर साहू, सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा, प्रहलाद यादव, सी एल आडिल, कैलाश शर्मा, दानी वर्मा, लतमार वर्मा ,विष्णु वर्मा, पुराणिक यदु, बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
