हड़ताल से कामकाज ठप : रायगढ़ घटना के विरोध में धरने पर बैठे तहसीलदार, पटवारी आरआई, कामकाज रहा बंद भटकते रहे लोग
रायगढ़ में नायब तहसीलदार व कर्मचारियों के साथ मारपीट के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी संघ के कर्मचारी
फोटो 01 :- विरोध प्रदर्शन करते पटवारी संघ के कर्मचारी
बेमेतरा: 14 फरवरी 2022:- रायगढ़ तहसील कार्यालय में वकील द्वारा नायब तहसीलदार व कमर्चारियों की पिटाई किए जाने के बाद विरोध में राजस्व अधिकारियों के साथ पटवारी संघ के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को तहसील कार्यालय के सामने बेमेतरा जिले के पटवारी संघ और कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं। जिसके चलते तहसील कार्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज ठप रहा। इसके चलते लोग काम को लेकर भटकते रहे।
इधर पटवारियों ने तहसील कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही वकीलों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई। बेमेतरा पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नेतराम साहू ने बताया कि शुक्रवार को रायगढ़ तहसील ऑफिस में घुसकर अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा, दीपक, कोमल साहू, दीपक पटेल एवं अन्य साथियों द्वारा कार्यालय में पदस्थ लिपिक रामप्रसाद श्रीवास और अखिलेश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया। साथ ही बीच-बचाव करने पहुंचे तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की गई। मामले को लेकर तहसीलदार के द्वारा थाने में वकीलों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। किंतु अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसको लेकर तहसील कार्यालय के कर्मचारियों में नाराजगी है। इस अवसर पर निर्जल कुमार डिंडोरे, अवधेश पटेल विजेंद्र कुमार वर्मा यदुनंदन साहू, लखनलाल साहू, संजय ध्रुव, अंकित गुप्ता, छबीलाल गांवरे, ओंकार सिंह राजपूत, भूपेंद्र तिवारी महेंद्र साहू दिनेश नामदेव अभिषेक मालिक धर्मेंद्र शर्मा राजेश सोनी रश्मि वर्मा शैलेंद्र जायसवाल रोहित लहरी, बोधी राम निषाद सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
तहसील कार्यालय में कामकाज रहा बंद भटकते रहे लोग
सोमवार को हड़ताल के कारण राजस्व कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहा। इसके चलते आम लोगों को कार्यों को लेकर भटकना पड़ा। आय निवास जाति प्रमाण पत्र के साथ ही नामांकन, राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त कराने सहित अन्य काम के लिए तहसील कार्यालय में रोज की सोमवार को भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे लेकिन कामकाज बंद रहने के चलते लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा इससे लोगों का काम नहीं हो पाया। बताना होगा कि तहसील कार्यालय मे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
