देवरबीजा में दिनदहाड़े रु.गायब: बाइक की डिक्की से 1 लाख रु.पार, बैंक से रुपये निकालकर दुकान में बर्तन खरीददारी कर रहा था किसान
- बेमेतरा थाना के ग्राम देवरबीजा की घटना बैंक से रुपए निकालकर बर्तन खरीद रहा था बाइक सवार
बेमेतरा :10 फरवरी2022। दुर्ग-बेमेतरा मार्ग में स्थित ग्राम देवरबीजा में बर्तन दुकान के सामने बाइक की डिक्की से ₹1 लाख रुपये की चोरी हो गई। घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जिस समय यह घटना हुई बाइक सवार किसान बर्तन की खरीददारी कर रहा था। वापस लौटने पर देखा कि बाइक की डिक्की में रखें ₹1 लाख रुपये गायब थे। उन्होंने तत्काल इसकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुट गई है।
बेमेतरा थाना प्रभारी बीआर ठाकुर ने बताया कि ग्राम डंगनिया निवासी किसान भागबली ध्रुव देवरबीजा स्थित जिला सहकारी कैंद्रीय बैंक के शाखा में पैसे निकालने आया हुआ था। करीब 1 बजे बैंक से 1 लाख रुपये निकालने के बाद वह बाजार चला गया। जहाँ बाइक की डिग्गी में 1लाख रुपये को रखकर किसान बर्तन दुकान में खरीददारी करने लगा। वापस लौटने पर देखा तो बाइक की डिग्गी से 1 लाख रुपये गायब थे। पीड़ित भागबली ने बताया कि बर्तन दुकान में जाने के पहले उन्होंने डिग्गी में पैसे चेक किए थे। इस दौरान बैग में पैसे सही सलामत थे।
घटनास्थल में पूछताछ करती पुलिस
चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत, पुलिस चौकी खोलने की कर रहे मांग देवरबीजा में इसके पूर्व भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसे पुलिस नहीं पकड़ पाई है। वही ग्रामीणों द्वारा देवरबीजा में लंबे समय से चौकी खोलने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक चौकी भी नहीं खुल पाया है। जिसके चलते लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में नहीं मिला कोई सुराग
चोरी की सूचना मिलने पर बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा, बेमेतरा सिटी कोतवाली की टीम मौके पर देवरबीजा पहुँची। जहाँ संदिग्ध व वाहनों चालको के साथ दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच में जुट गई है। हालांकि दुकानों में लगाए सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों की माने तो देवरबीजा में 35-40 गांव के लोग बैंक में लेने देने व देवरबीजा बाजार में खरीददारी करने पहुँचते है। ग्रामीणों देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे है। जिसको लेकर विधायक से भी चौकी खुलवाने की मांग की जा चुकी है।
