राजनांदगांव। कलेक्टर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में वार्ड नंबर एक बजरंगपुर नवागांव के खसरा नंबर 279/19 भूमिस्वामि उमराव पिता मौजीराम के अवैध प्लॉट पर राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को कार्यवाही की गई। इस दौरान अवैध प्लॉटिंग हेतु बनाए गए मुरुमयुक्त रोड रास्ता और गड़ाए गए खूंटा पिलहर को ध्वस्त किया गया।
उक्त खसरे में भूमिस्वमी द्वारा बिना अनुमति के छोटे छोटे रकबे में भूमि का विक्रय किया जा रहा था। नगर निगम राजनांदगांव द्वारा भूमिस्वामी को अधिनियम के तहत कार्यवाही करने नोटिस भी जारी किया गया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम अरूण वर्मा द्वारा तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता और नगर निगम टीम के साथ यह कार्यवाही मौके पर जाकर करवाई गई। एसडीएम ने बताया की अवैध प्लॉटिंग पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी कार्यवाही की जाएगी।
