IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने वाहन चालक अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

प्रार्थी सुदर्शन पिता कालू पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुरई ने छुईखदान पुलिस को बताया कि दिनांक 03.02.22 को मैं तथा मेरे रिश्तेदार युवराज पटेल और शंकेश पटेल निवासी खैरी वाले के साथ बाइक क्रमांक CG08-AG-3864 से शादी कार्ड छोडने कन्हार गांव गए थे। बाइक को शंकेश पटेल चला रहा था, शादी कार्ड छोडने के बाद घर वापस आ रहे थे। छुईखदान गंडई रोड साखा मोड के पास पहुंचे थे कि उसी समय गंडई की ओर से आ रही अज्ञात चार चक्का वाहन का चालक चार चक्का वाहन को तेज गति लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए लाकर बाइक को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मुझे बांये हाथ के कोहनी, शंकेश पटेल के दाहिने हाथ में तथा युवराज पटेल को अंदरूनी व सिर में गंभीर चोट लगी थी। युवराज पटेल बेहोश हो गया जिसे डायल 112 वाहन के आने पर छुईखदान अस्पताल लाए। डॉक्टर ने युवराज पटेल को मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!