दिग्विजय महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित, देखें इस वेबसाइट पर
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के. एल. टांडेकर द्वारा M.A. (Geography)-I, M.A. (Political Science)-I, M.Sc. (Zoology)-III, PGDCA-I, DCA-I सेमेस्टर परीक्षा 2021-22 का परिणाम 3 फरवरी को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. टांडेकर द्वारा किया गया। M.A. (Geography)-I-95.45%, M.A. (Political Science)-I-100%, M.Sc. (Zoology)-III-82.03%, PGDCA-I-93.75%, DCA-I-34.69% परीक्षा परिणाम रहा।
परीक्षा परिणाम महाविद्यालय के वेबसाइट www.gdcr.ac.in पर देखें जा सकते हैं।

Sub editor